स्थापना दिवस समारोह फ़ोटो – कृपाल गौतम |
श्री श्री 1008 माँ वीरलोचनी बीजासेन भवानी सिद्ध योग पीठ गांधीनगर, नईबस्ती ललितपुर में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सिद्ध योग पीठ के समस्त पदाधिकारियों ने माँ भगवती वीरलोचनी बीजासेन महाकाली की आरती कर माँ के जयकारों के साथ 23 जनवरी को होने वाले पांचवें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाये जानें का निर्णय लिया गया,सिद्ध योग पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त विनीत बाबा बाल्मीकि ने बताया कि माँ भगवती श्री वीरलोचनी बीजासेन महाकाली के अनंत चमत्कारों से देश के कौने कौने से आये भगतों को लाभ मिल रहा है उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो रहीं हैं जिससे प्रतिदिन भगतों की संख्या बढ़ती जा रही हैं माँ भगवती की इस महान महिमा को बढ़ाने के लिए पांचवें स्थापना दिवस पर कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये जायेंगे जिसमें एक शाम माँ के नाम (माँ का जागरण)किया जायेगा,इस अवसर पर मौजूद ट्रस्टी/संरक्षक दिलीप घावरी, गुरु माता मालती देवी,प्रबन्ध निर्देशक जयेश बादल, महासचिव विकास घावरी,सचिव मगन विश्वकर्मा,गीता मिश्रा, पूजा कश्यप,सुभाष नामदेव,कमलेश रजक, रवि पंथ,खुशीलाल रॉय, रूपेन्द्र साहू,सचिन पंथ,हैप्पी साहू,सौरभ जैन,आकाश ताम्रकार,मयूर सोदिया,आकाश गुप्ता,जय नामदेव,मनीष प्रजापति,रामपाल राजपूत, के,सी,चंदेल,संतोष नामदेव,संजू ठाकुर,सोनू माली,राजपाल यादव,अंकित मिश्रा, मोहित माली,अंकित विश्वकर्मा, करन साहू,अयांश घावरी,नयन घावरी, वीर घावरी,संगीता डागौर,पूनम ठाकुर, शिवानी, नेहा,स्वाती वर्मा,अर्चना,पूजा प्रजापति,अदिति ठाकुर,ईश्वरी घावरी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – कृपाल गौतम
0 Comments