जो हमारी लाश पर राजनीति करते हैं वहीं नेता लोग है हमारी जान के हत्यारे जो हमारी लाश को मोहरा बनाकर अपनी चाल चलते है ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgevUBhDbvkEAbGy-VtKVaJNAIK1KfEuLdpBYrhRDL7ZUR08y6uNCUvxau1FVsN3-6nLXDmx6-jtTBHCO6OcydFtcRthE10EwVCF6WVB9zqB6bPJILwk9czqD_1X36GZiqUNfS1Z8zontazl6oscacoEgd9zbGTzhSJREswcjLKPXNN4cX_SSNQn6Rm=s320) |
वह परिवार जिसे मौत के घाट उतार दिया । |
प्रयागराज । भले ही हम आज 21 वीं सदी में जी रहे हैं , मगर आज भी छुआ छूत , और भेद भाव की बीमारी लोगों के जहन से नहीं निकली है । समस्त दलित वर्ग के प्रति जो नफ़रत आज भी व्याप्त है वो मानवता को शर्मसार करने के लिए काफ़ी है । इतना ही अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करना लोगों को अपना पेशा जान पड़ता है । जिनकी इंसानियत और ज़मीर अंदर से मत चुका है ।
हमारी समाज में ऐसी कितनी घटनाएं उल्लिखित है , जिन्होंने बार बार इंसानियत को मारा है । अभी हाल ही में प्रयागराज के फाफामऊ गांव में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने लोगों की मावनावियत को मार कर रख दिया है । ज़मीनी रंजिसे , आपसी झगड़े और पारिवारिक कलह के चलते अक्सर बेटियां की कुर्बान होती हैं । झगड़ा किसी का किसी बात पर हो रहा हो मगर जब भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है , तब भी एक बेटी ही शिकार बनती है ।
प्रयागराज के फाफामऊ गांव में एक दलित परिवार को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया है । जिसमे माता पिता और भाई बहिन शामिल हैं ।
सिर्फ इतना ही पोस्टमार्डम रिपोर्ट के अनुसार उस बेवश पिता की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया है । यह बात सिर्फ आंकड़ों की गुंजाइश पर निर्भर नहीं है बल्कि यह सत्य है कि दुष्कर्म हुआ है ।
इसकी वजह समाज में फैला अंधविश्वास ही है जो ऐसे क्रूर कुकार्यों को अंजाम देते है । क्षत्रिय समुदाय के लोग आज भी खुद को प्रजा का रक्षक समझते हैं । और खूबी उन्हें अभिमानी बना देती हैं । जिससे वो किसी को कुचलने में जरा सी तकलीफ महसूह नहीं करते है ।
यहां मृतक के भाई की तहदीर के आधार पर 11 नामजद आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटना को इतनी चालाकी से अंजाम दिया गया कि आसपास के लोगों को भी इसकी भनक तक नहीं हुईं । जब दो दिन बीत जाने के बाद किसी ने दरवाजे पर दुर्गंध महसूस की तब उसने आस पड़ोस के अन्य लोगों को ख़बर की । जब अंदर जाकर देखा तो चारों लाश खून से लथपथ पड़ी थी । मगर बच्ची की लाश जो नीचे ज़मीन पर पड़ी थी उससे साफ जाहिर होता है की उस मासूम नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया । बाकी तीन मृत शरीर चारपाई पर बरामद हुए । बच्ची के कपड़े अस्त व्यस्त और फटे हुए थे । इसके साथ खून से सनी हुई वह कुल्हाड़ी भी बरामद हुई जिससे एक परिवार को मौत के घाट उतारा गया ।
मामले की जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली पुलिस वहां तुरंत मौजूद हो गई जिनमें आईजी , डीएम , एसएसपी , व अधिकारी पहुंचे ,और घटना स्थल की जांच पड़ताल के लिए वहां फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड टीम तैनात की गई । और इसके अलावा क्राइम ब्रांच और एसटीएफ़ को भी लगाया गया ।
अभी सारा मामला पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार तय होना है । हालांकि हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है ।
ऐसे में पीड़ित तक कोई मदद पहुंचाई जाए शायद यह संभव ना हो । मगर विपक्ष को राजनीति करने का पूरा अवसर मिल गया है ।
आखिर यही नेता लोग है हमारी जान के हत्यारे जो हमारी लाश को मोहरा बनाकर अपनी चाल चलते है । विपक्ष पर तीखा वार करते है । आज तक देश में ऐसी किसकी सरकार बनी है जिसके राज्य में दरिंदगी न हुई हो ।
मगर ये वहशी नेता लोग अपनी चाल चलने के लिए हम विवश मजलूमों का सहारे लेते है । अपनी घटिया राजनीति के लिए किसी से भी छल कर देते है ।
यदि इन्हें अपनी से गली से बेइज्जत करते निकाला जाए तभी ये हमारे दर्द को समझेंगे ।
प्रयागराज में हुई दिल दहला देने वाली घटना से सारा गांव और इलाका दहसत में हैं ।
हम सरकार से न्याय की मांग करते है और दरिंदों के लिए मौत की सजा की मांग करते है । शायद तभी हमारा समाज सुधर सकें ।
ख़बर – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
लेख – विनय कुमार झा ।
0 Comments