साधन सहकारी समिति लिमिटेड कैलगुवां पर हुआ वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन ।

 

वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित जन

ललितपुर । जनपद ललितपुर के विकासखंड बार अंतर्गत ग्राम कैलगुवां में साधन सहकारी समिति लिमिटेड कैलगुवां पर वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र झा सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र कैलगुवां वा नोडल अधिकारी श्री नरेश कुमार शाखा प्रबंधक लिमिटेड सहकारी बैंक शाखा बानपुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए किसानों को समय से खाद उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी साथ ही समय से किसानों को खाद उपलब्ध कराने की भी बात कही वही किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इस पर बोलते हुए जनप्रतिनिधि नरेंद्र झा ने बताया कि सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा किसानों की बुवाई व खेती से संबंधित खाद की किल्लत को दूर किया गया है और अब किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होगा साथ ही किसानों से कहा की सरकार आप लोगों के साथ है समय पर आप लोगों को बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में सहकारी समितियों से खाद प्राप्त होगा वा किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वही सरकारी समिति कैलगुवां के सचिव श्री इंद्रपाल सिंह बुंदेला ने किसानों को आश्वासन देते कहा की सरकारी समिति पर पर्याप्त खाद उपलब्ध हो चुका है समय रहते सभी किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें भरपूर खाद मिलेगा साथ ही इसी वर्ष खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी कि वर्ष 2021 22 रवि फसल की बुवाई के लिए अभी तक सहकारी समिति ने 354 मेट्रिक टन डीएपी खाद वितरित किया है तो वही 120 मेट्रिक टन यूरिया वितरण किया गया है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2 गुना अधिक है इस वर्ष 66% वितरण किया गया है और अभी किसानों को खाद आगे भी दिया जा रहा है गत वर्ष में 56% खाद का ही वितरण हो पाया था जिसकी तुलना में इस वर्ष कहीं आगे खाद वितरित किया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र झा सदस्य जिला पंचायत ललितपुर नोडल अधिकारी श्री नरेश कुमार शाखा प्रबंधक लिमिटेड सहकारी बैंक शाखा बानपुर सरकारी समिति सचिव इंद्रपाल सिंह बुंदेला अध्यक्ष सहकारी समिति श्री मुन्नालाल राजपूत का 

मंच संचालक पंडित श्री अरुण तिवारी निवर्तमान जिला महामंत्री भाजपा ललितपुर शाखा कार्यालय सहायक सहकारी समिति श्री मानसिंह पाल पूर्व आंकिक छोटेलाल राजपूत वा समिति के चौकीदार बालकिशन 

वक्ता गढ़ 

श्री रघुनाथ प्रसाद जी राजपूत पंडित श्री वीणा पटेरिया जी श्री बृषभान यादव 

वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में मौजूद किसानों में नाथूराम तिवारी सोबरन कालूराम रघुवर जगदीश प्रसाद यादव देवकीनंदन श्रीपद प्रेमलाल रामचरण राजाराम रामकरण यादव प्रवीण कुमार साहू केहर सिंह आसाराम पंकज यादव गणपत हर बार प्रमोद वंशकार आदि ग्रामीण क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे ।।


रिपोर्ट – कृपाल गौतम

Post a Comment

0 Comments

Close Menu