संविधान को पूर्ण रुप से लागू नहीं कर रही सरकार - दयाराम अहिरवार

 “ एक भारत एक संविधान ”


बसपा की मीटिंग फ़ोटो – कृपाल गौतम 


*संविधान को पूर्ण रुप से लागू नहीं कर रही सरकार- दयाराम अहिरवार* 

आज 26/11/2021 को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर संविधान दिवस एवं आगामी दिनांक 6 दिसंबर को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस मनाने की रूपरेखा तय करने हेतु,एक गोष्ठी जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि मोहनलाल रायकवार बुंदेलखंड प्रभारी एवं कैलाश नारायण कुशवाहा मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल झांसी रहे, संचालन तुलसीराम अहिरवार जिला संयोजक ने किया, इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने संविधान में दिए गए अधिकारों पर प्रकाश डाला, इस क्रम में मुख्य अतिथि मोहनलाल रायकवार ने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो संविधान को पूर्णता लागू किया जाएगा, कैलाश नारायण कुशवाहा ने कहा कि आज सारी संस्थाएं प्राइवेट सेक्टर में दी जा रही हैं जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार ने कहा कि सरकारें भारतीय संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं करना चाहती जिसका सही मायने में लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
       इस मौके पर अतिथि के रूप में संतोष कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी, चंद्रभान सिंह बेसरा प्रभारी महरौनी, रघुनाथ अहिरवार सेक्टर प्रभारी, कीरत सिंह राजपूत सेक्टर प्रभारी, हरिशंकर बंटी सेक्टर प्रभारी, भगवान दास प्रजापति सेक्टर प्रभारी, भगवान दास रोड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष, जानकी प्रसाद बौद्ध पूर्व जिला अध्यक्ष,एस0के0 मेनवार जिला संयोजक बामसेफ, मोहम्मद खान एडवोकेट जिला महासचिव, लखनलाल सविता विधानसभा प्रभारी, अमर सिंह विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य/ जिला संगठन मंत्री, श्रीमती शीला वर्मा, श्रीमती श्यामा मैडम,श्रीमती द्रोपती अहिरवार, श्रीमती शालिनी सिंह, रामदयाल मनहर, सरमन लाल बरार, डॉ महाराज सिंह, कपिल कुमार, तुलसीराम सिरसी,धर्मेंद्र कुमार , डॉ अनीस मंसूरी, अत्तु सरकार, सुनील साहू, महादेव प्रसाद सेन, संजय चौधरी, शिवम भारती, शिवराज सिंह विश्वकर्मा, जालम नेताजी परोंदा, संजय पड़वा, अशोक पढ़ोरिया, संजीव कुमार, सुखराम, जसवंत सिंह, विक्रम सिंह रोड़ा, अखिलेश कुमार, बाल कार्यकर्ता आदित्य कुमार,अशोक कुमार गौतम, संतोष अहिरवार आदि उपस्थित रहे ।


खबर – कृपाल गौतम पत्रकार 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu