भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस क्यों मनाते हैं : हमें जानना बहुत जरूरी है ।

 



भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस क्यों मनाते हैं : हमें जानना बहुत जरूरी है ।


यह दिन हमारे वीर जवानों के पराक्रम और शौर्य का दिन है जो हमेशा मातृ भूमि और हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं , हम ऐसे महान् वीरों को सौ सौ बार नमन करते हैं । और सभी देशवासियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं , हमें हमारी सेना पर गर्व है ।।


आइए जानते हैं भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुरूवात कब और कैसे हुई और इसके क्या उद्देश्य है ।

भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुरूवात देश आजादी के कुछ दिनों उपरांत ही 23 अगस्त 1947 को एक रक्षा समिति गठित की गई थी जिसने सैनिकों के सम्मान में व उनके कल्याण के लिए इस दिवस की घोषणा 7 दिसंबर को मनाने की । झंडा दिवस हमारी तीनों सेनाओं के सम्मान में मनाया जाता हैं । भारत देश में सैनिकों में कोई कमी नहीं है और मातृ भूमि अपने प्राण न्यौछावर करने वालों की भी कमी नहीं है । लेकिन फिर भी यदि एक सैनिक अपनी मातृ भूमि की रक्षा करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देता हैं , तब उसके शहीद हो जाने के बाद उसका परिवार अनाथ हो जाता हैं । सरकार सैनिक के परिवार को आर्थिक सहायता देती हैं । क्योंकि यू सरकार की जिम्मेदारी होती हैं कि अब उसके परिवार का सरकार ख्याल रखें । मगर सरकार ने झंडा दिवस की घोषणा करके ये अधिकार हमें भी दे दिया है आप भी सेना के कल्याण के लिए अपना योगदान भी दें । 

झंडा दिवस के माध्यम से भारतीयों को ये एहसास दिलाया जाता हैं कि अपनी मातृ भूमि पर प्राण न्यौछावर कर देने वाले जवानों से अपने प्राणों की आहुति सिर्फ अपने मतलब के लिए नहीं दी हैं । बल्कि हमारी और देश की रक्षा करने के लिए दी हैं । इसलिए अब हमारा यह फर्ज बनता हैं कि शहीद सैनिक के परिवार के लिए अपना योगदान अर्थात आर्थिक मदद दें ।

सेना के योगदान में जितने शब्द कहें उतने ही कम है क्योंकि सेना प्रतिदिन नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं , और देश दुनिया में हमारी शान बड़ा रहीं है । 

रक्षा समिति ने एक कार्यक्रम आयोजित किया हैं जिसके तहद जो व्यक्ति सैनिकों के लिए अपना योगदान देता हैं । उसे तीनों सेनाओं के प्रतीक नीले और लाल रंग के खड़े देकर उसे सम्मानित किया जाता हैं । और वो व्यक्ति इस झंडे के प्रतीक के साथ सेना के लिए सलामी देना देता । और उन्हें सम्मान देता हैं ।।


यदि आप हमारी सेना के जवानों को अपना अमूल्य योगदान देना चाहते हैं तो सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या आपके आस पास जहां झंडा दिवस का आयोजन किया जा रहा हों आप वहां जाकर भी अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं ।। 


जय हिन्द जय भारत 



Vinay Kumar Jha



Post a Comment

0 Comments

Close Menu