रूस यूक्रेन के मौजूदा हालात पर खास रिपोर्ट : Russia v/s Ukraine War

 रूस यूक्रेन के मौजूदा हालात पर खास रिपोर्ट 

Social media 


जहां एक ओर दुनियां आंतरिक्ष में उपस्थित तमाम ग्रहों पर जीवन तलासने में जुड़ी हैं , वहीं दूसरी ओर रूस अपनी ताकत दिखाकर दुनियां (पृथ्वी) को अपना गुलाम बनाने की कोशिश कर रहा हैं । सरल शब्दों में समझे तो रूस पृथ्वी पर अपना अधिपत्य स्थापित करने की कोशिश कर रहा हैं । 

जब कोई व्यक्ति अपने जीवन निचले स्तर से उठकर तरक्की कर लेता हैं तब वह अपने से नीचे लोगों को कीड़े मकोड़ों की तरह समझता एवम उनके साथ वैसा व्यवहार करता हैं , यह एक अवधारणा ही नहीं बल्कि अधिकांश लोगों की यही सच्चाई है । 

ठीक इसी प्रकार का रवैया आज रूस अपना रहा हैं । रूस , यूक्रेन के लिए विश्व के नक्शे से साफ कर देना चाहता है । अर्थात यूक्रेन की धरती पर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहता है ।

Social media 


आज का दौर इस तरह हैं यदि कोई हमारे सामने तरक्की करता हैं तो हमें जलन सी होती हैं । और कहीं ना कहीं ये चीज रूस के सामने आई । 

तमाम बुद्धिजीवियों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस का यूक्रेन पर कब्ज़ा करना आर्थिक दृष्टि से जुड़ा पहलू हैं कि चीन की तरह रूस भी विस्तारवादी नीति अपनाना चाहता है । 

रूस और यूक्रेन की मौजूदा युद्ध स्थिति संपूर्ण विश्व के लिए घातक है । युद्ध किसी भी देश का हों वैश्विक स्तर पर व्यापार को में गंभीर हानि झेलनी पड़ती हैं । जिन देशों के मध्य युद्ध होते हैं वहां कहीं अधिक जन धन की हानि होती हैं । वर्तमान स्थिति देखें तो रूस ने जो आक्रामक रवैया अपनाया है उसे देखकर लगता हैं कि यूक्रेन के लिए काफ़ी हद तक नुकनास उठाना पड़ सकता हैं । यदि गौर करें हम उन देशों पर जिन्होंने यूक्रेन का साथ देने का वादा किया था यदि नाटो देश यूक्रेन का साथ देते हैं तो यह अटल सत्य है कि यह आपसी विवाद विश्व युद्ध में तब्दील हो जाएगा । 

Social media


तीसरा विश्व युद्ध यदि शुरू होता हैं तो अंजाम वो नहीं होंगे जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुए थे , वर्तमान युग के युद्ध के परिणाम धरती को नष्ट कर देने के लिए काफ़ी हैं क्योंकि आज के दौर में लगभग देश अपनी परमाणु ऊर्जा या शक्ति विकसित कर चुका हैं ।


रिपोर्ट ~ विनय कुमार झा 

सोर्स ~ मीडिया/ न्यूज 















Post a Comment

0 Comments

Close Menu