नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करता हैं युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ भोपाल बना नेटवर्क मार्केटिंग की दुनियां का सबसे बड़ा फ्रॉड हब

Bhopal Network marketing 

Note - Symbolic Pic 




Read Only 5 Minutes 

  जामताड़ा के बाद यदि सबसे अधिक फर्जी कार्य किसी और जगह पर किए जाते है तो वह हैं भोपाल •भोले भाले युवाओं को दिया जाता हैं शानदार नौकरी का झांसा •₹18000 महीना तनख्वाह और रहने खाने की सुविधाओं से लैस •सोशल मीडिया प्लेटफार्म का करते हैं प्रयोग झांसे में लाने के लिए 


क्या आप पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार भी आपके लिए ABC कंपनी लेकर आई हैं नौकरी का सुनहरा मौका । जहां आपके मन मुताबिक काम और बिना किसी दवाब के हर महीने कमा सकते हैं 17हजार या उससे भी अधिक। आज हम बात कर रहे हैं नेटवर्क मार्केटिंग की जहां भोले भाले युवाओं और युवतियों को नौकरी का झांसा दिया जाता हैं प्रोफेशनल जॉब और अच्छी इनकम से लुभाया जाता हैं। मैंने इस नौकरी के बारे में गहराई से जाना उन युवाओं से जानकारी ली जो नेटवर्क मार्केटिंग का शिकार हुए हैं। सभी जगहों पर एक जैसा पेटर्न फॉलो किया जाता हैं,कोई आपका संबंधी, मित्र या अपरिचित भी हो सकता हैं जो आपकी जरूरत और मजबूरी का बखूबी फायदा उठाता है। इस फर्जी खेल में दो पक्ष होते हैं एक वो जो पहले से नेटवर्क मार्केटिंग में इनवॉल्ब होता हैं जिसे हम सेल्स पर्सन कह सकते हैं और एक वो जो इस खेल से अंजान होता हैं। अब हम उन बातों को जानते हैं जो सेल्स पर्सन हमें कन्वेंस करने के लिए कहता हैं, कंपनी या ऑफिस में अभी हायरिंग चल रही हैं सिर्फ पांच या छः लड़को की आवश्यकता है ज्वाइनिंग जल्द ही बंद होने वाली है,आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट संबिट करने के पश्चात मात्र 2500₹ से एक पंजीकरण करवाना है,( नोट – कुछ लोग ये रकम रहने एवम् खाने की मुफ्त सुविधा के बारे में बताते हैं जिसकी अवधि छः महीने की होती हैं, यानि आप एक बार 2500₹ देकर छः महीने तक रह एवम् मुफ्त खाना खा सकते हैं। जबकि कुछ लोग ये रकम रसिस्ट्रेशन के नाम पर भी मांगते हैं) पंजीकरण के उपरांत आपकी तीन दिन की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग में आपको बतलाया जाएगा की कार्य किस प्रकार करना है और भी बहुत कुछ सेल्स के बारे में सिखाया जाएगा, तदुपरांत आपका एक टेस्ट या इंटरव्यू लिया जाएगा जो तय करेगा कि आप इस कंपनी या ऑफिस में नौकरी पा सकते हैं या नहीं। हमें नौकरी के बारे में इस तरह बताया जाता हैं कि हमें कहीं से भी यह फ्रॉड ना लगे। अब ज्वॉइन होने के पश्चात भी जान लेते हैं क्या होता हैं? आपको कंपनी कुछ ड्रेस सूज (कपड़े जूते) खरीदने के लिए कहेगी जो आपको पहनना कम्पलसरी कर दिया जायेगा, जिसकी कीमत 5000₹ से लेकर 50000₹ तक हो सकती हैं। जिसमें आपको कुछ लाइसेंस दिए जायेंगे कोई ऊंची रैंक भी दी जा सकती हैं। ये लाइसेंस यूं कह सकते हैं कि ये आपके लिए लाइफ लाइन हैं सिर्फ कंपनी में, जो आपकी नौकरी बचा कर रखेंगे। जब कोई युवक या युवती ज्वॉइन होने के पश्चात कंपनी से कुछ सामान पर्चेस करते हैं तब उनकी एक वीडियो सूट करवाई जाती हैं जिसमें उनसे वो शब्द कहलाबाएं जाते जिससे कंपनी या किसी भी कर्मचारी का पलड़ा साफ रहें ताकि युवक कभी भविष्य में ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी करवाए तो कंपनी अपनी सफ़ाई देने में या सबूत पेश करने में पीछे ना रह जाए, और ये लोग निर्दोष साबित हो कि हमनें इस युवक से पैसा किसी भी प्रकार की जोर जबरजस्ती से नहीं लिया हैं ना ही हमने युवक को किसी जाल में फंसाया है बल्कि उसने अपनी मर्ज़ी से ये बिजनेस चुना है। एक और बात गौर करने योग्य हैं यहां हमें ज्वाइनिंग से पहले बताया जाता हैं कि आप नौकरी करेंगे और ज्वाइनिंग के बाद बताया जाता हैं कि आप एक बिजनेस कर रहे हैं जिसमें आपको बहुत ऊंचाइयों तक जाना है, करोड़पतियों के उदाहरण देना उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में बताना , हमें वो लोग अपनी बातों से कुछ इस प्रकार हिप्नोटाइज कर लेते हैं कि हम अपनी असलियत को भूलकर उसी दुनियां में जीने लगते हैं जो कल्पना करके हमारे लिए बनाई गई हैं। इसके बाद हम जानते हैं कि आगे क्या होता हैं! हमें डेली/वीकली टास्क दिया जाएगा कि आप भी अपने परिचित या अपरिचित किसी भी लड़के को बुलाओ और अपने नीचे जोड़ो ताकि आपका पोर्टफोलियो बेहतर बन सकें जितने अधिक आप नए नए लड़कों को जोड़ेंगे जितने अधिक रुपयों के साथ जोड़ेंगे आपको उतनी ही अधिक आय होगी। इस तरह कोई 10हजार तो कोई 50हजार से अपने किसी मित्र या संबंधी पर यकीन करके जुड़ जाता हैं।अब इन्हें भी यहीं करना है कि नए लड़कों को बुलाना हैं जो उनके नीचे भी जुड़ सकें। सबसे ऊपर बैठे व्यक्ति को प्रतिशत के हिसाब से रुपए मिलते हैं जो कंपनी निर्धारित करती हैं। कुछ कम प्रतिशत में उससे नीचे वाले को। बस यही क्रम चलता रहता हैं। यदि तुम्हें पैसे कमाना है तो तुम्हें किसी को बुलाना होगा। ताकि उसके लाए पैसों से कुछ प्रतिशत आपको मिल सकें। यहीं कम्पनी का नियम होता हैं। अब एक गौर करने वाली बात यह है कि यहां पर सिर्फ दो प्रतिशत लड़के ही टिक पाते हैं जो बहुत मोटी रकम कमाते हैं बाकी 98प्रतिशत लड़के अपने पैसे फंसाकर उन्हें निकालने की फिराक में अपना पैसा समय बर्बाद करते हैं अंत में हार मानकर घर चले जाते हैं। क्योंकि वो किसी ऐसे लड़के को नहीं बुला पाते हैं जो इस कंपनी में 10 या 50 हजार रूपए देकर जुड़ सकें। आप जुड़िए, दो को जोड़िए। फिर वो दो, चार को। ऐसे करके आप साल भर में 1 करोड़ कमाएंगे। बस यही पूरा तंत्र हैं इस बिजनेस में, जिसमें अधिकांश युवा बुरी तरह फंस जाते हैं। जागरूक बनिए ऐसे लोगों से बचिए और दूसरों को भी बचाइए। 


 Write By ~ Vinay Kumar Jha

Post a Comment

0 Comments

Close Menu