आज के मुख्य दिवस जयंती एवम् पुण्यतिथि : 12 दिसंबर

 

बाबू गेनू शैदू 

शहीद बाबू गेन ( स्वदेशी दिवस )


भारतीय इतिहास का ऐसा सख्स जिसके बलिदान पर स्वदेशी दिवस मनाया जाता हैं , मगर आज उनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं , स्वदेशी आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले महान क्रांति कारी बाबू गेन भारतीय इतिहास और हमारे दिलों में अमर है ।

स्वदेशी आंदोलन में विदेशी कपड़ो का वहिष्कार करते हुए एक अंग्रेजी अफ़सर ने आपको ट्रैक से रौंद दिया था ।


 जिससे आप 12 दिसंबर 1930 को शहीद हो गए थे । 

आपकी पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन ।


राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त

राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त 


पद्मभूषण से सम्मानित हिंदी साहित्य इतिहास और खड़ी बोली के प्रथम कवि व महात्मा गांधी द्वारा राष्ट्र कवि से सम्मानित आप मैथिली शरण गुप्त 

हिंदी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अद्वितीय कवि कई महत्वपूर्ण कृतियों के जन्मदाता हैं ।


 12 दिसंबर 1964 को आप इस इस जगत से अंतर्ध्यान हो गए थे ।


आपकी पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन ।।


रामानंद सागर 

रामानंद सागर 


आप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं , भला आपको कौन नहीं जानता ।

आपने रामायण और कृष्णा जैसे अत्यधिक लोकप्रिय धारावाहिक के लिए बनाया है ( टीवी धारावाहिक ) ।


12 दिसंबर 2005 को आप इस दुनिया से विदा ले गए थे । 

आपकी पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन ।


रामानंद सागर जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप उनका विकिपीडिया पेज देखें ।।


अभिनेता रजनी कांत

श्री रजनी कांत 

फ़िल्म जगत की जानी मानी हस्ती भारतीय सिनेमा जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित दादा साहब फाल्के पुरस्कार तथा पद्म भूषण एवम् पद्म विभूषण से सम्मानित , दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले आप अपार प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं ।

आपका जन्म 12 दिसंबर 1950 को हुआ था । 

आपके जन्म दिन पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।।

गोपीनाथ मुंडे 


गोपीनाथ मुंडे 


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम केंद्रीय मंत्री रहें ।

आप हमेशा वंचितों एवम् शोषितों के उत्थान में संपूर्ण जीवन समर्पित रहें ।

आप ने अपनी पहचान जमीनी स्तर से उठकर बनाई , आप एक कृषक भी थे । 3 जून 2014 को आप कार दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त हुए ।


गोपी नाथ मुंडे का जन्म 12 दिसंबर 1949 को हुआ था ।

आपकी जन्म जयंती पर शत शत नमन ।।


श्री वी मुरली धरण जी

श्री वी मुरली धरण

ऊर्जावान विनम्र कर्मठ व्यक्तित्व के धनी एवम् भारत सरकार के मानयीय कैबिनेट मंत्री श्री वी मुरली धरण जी का आज जन्म दिन है ।


आपको जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।


अधिक जानकारी के श्री मुरली धरण जी की ऑफिसियल वेबसाइट देखें 

श्री मुरली धरण जी



— विनय कुमार झा 






Post a Comment

2 Comments

Close Menu