गरेना फ्री फायर से हो रहा हैं बच्चों का भविष्य प्रभावित

 हाल ही किए शोध में पाया कि आज के नौजवान मोबाईल पर उपलब्ध ऑनलाइन फ्री फायर गेम में अपना भविष्य खतरे में डाल रहे हैं , जबकि वह इस बात से अंजान है । दिन प्रतिदिन ऐसे ऑनलाइन गेम की तरह अधिकांश युवा वर्ग आकृषित होता जा रहा हैं ,जो उनके घातक है । 

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें युवाओं ने इन्हीं ऑनलाइन गेम के लिए प्रमोट या अपडेट करने के लिए अपने ही घरों से लाखों रुपयों की चोरीयां भी है । इस तरह के मामले लगातार देखने को मिल रहें फिर भी शासन और प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई हैं। आज का युवा अपना मानसिक संतुलन खोता जा रहा हैं फिर भी लगातार अपना ध्यान इन्हीं ऑनलाइन गेम की ओर आकर्षित कर रहा हैं ।

हाल ही में हुए गलवान घाटी में विवाद के चलते चीनी ऐप प्रतिबंधित कर दिए गए थे जिनमें पबजी , फ्री फायर जैसे 54 ऐप प्रतिबंध कर दिए गए थे । इससे पहले भी कई चीनी ऐप को बैन किया जा चुका हैं । जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बैन किया था ।

मगर अब यहां सवाल सुरक्षा की दृष्टि को लेकर नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य को लेकर हैं, इन ऐप को प्रतिबंध किए जाने के बाबजूद फिर से इन्हें क्यों भारत में चालू किया गया, जबकि पीटीआई ने इनके बैन होने की पुष्टि की थी । फ्री फायर और पबजी ये दोनों गेम एक ही स्वरूप पर आधारित हैं , दोनों ही गेम मोबाईल में फुल एक्सेस मांगते हैं । क्या पबजी को इसलिए बैन किया की यह चीनी ऐप था बल्कि फ्री फायर को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि यह सिंगापुर का ऐप हैं । भले ही यहां सुरक्षा ही दृष्टि से खतरा हो या ना हो मगर बच्चों के भविष्य खतरा ज़रूर है । युवा इसके चंगुल में बुरी तरह से फस चुका हैं उनकी ये लत उन्ही की कमजोरी बनती जा रही हैं ।

आज जरूरत है हमारी सरकार को ऐसे गेम पर रोक लगाने की जो लगातार नव युवा को अपना शिकार बना रहे हैं। 

इसके साथ साथ जरूरत है उन माता पिता को इस पर ध्यान देने की जिनके बच्चे इस तरह के गेम का शिकार बनते जा रहे हैं ।


लेख ~ विनय कुमार झा 


(नोट– किसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए एवम गलती के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं)

Post a Comment

0 Comments

Close Menu