अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान कर रहे हैं, धूम्रपान ना करने वाले भी : कैसे..?

 धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं 


दुनिया भर के लोगों को लिए धूम्रपान छोड़ने के लिए एवम् प्रोत्साहित करने के लिए हर साल के मार्च के महीने में दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है।
Photo - Social Media 

धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, धूम्रपान सिर्फ़ यहीं तक सीमित नहीं हैं बल्कि इससे आपके संपर्क में आने वाले बच्चें युवा बूढ़े सभी शिकार हो सकते हैं। आज हमारे देश में पैसिव स्मोकिंग का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। पैसिव स्मोकिंग क्या हैं आइए समझते हैं...

एक परिवार जहां परिवार का कोई एक सदस्य स्मोकिंग करता हैं, धूम्रपान से निकलने वाले धुएं में सैकड़ों की संख्या में विषैली गैसे पाई जाती हैं। इसके अलावा कई खतरनाक रासायनिक तत्व भी उत्सर्जित करता हैं। अब यदि इस धुएं के संपर्क में आपके परिवार का कोई दूसरा सदस्य आता हैं तब उसे भी वह उतना ही हानिकारक सिद्ध होगा, जितना धूम्रपान करने वाले को। 

धूम्रपान से निकलने वाला धुआं आसपास हवाओं में फैल जाता हैं, इसके नज़दीक सांस लेने वाला इस धुएं का शिकार बनता हैं।


© -  Zabavna, Shutterstock


ये घटना सिर्फ़ परिवार के सदस्य के लिए ही उत्तरदायी नहीं हैं बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी इसका असर देखने को मिलता हैं।

'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार तंबाकू से हर साल 80 लाख से अधिक लोगों की मौत होती है। इसमें से 10 लाख ऐसे हैं, जो बिना तंबाकू के सेवन के बावजूद इसका शिकार बन जाते हैं। यानी रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसिव स्मोकिंग भी लोगों की मौत का कारण बनता चला जा रहा है।'

इतनी बड़ी तादात में लोगों का शिकार होना यह बतलाता हैं, आप भी कहीं ना अप्रत्यक्ष रूप रूप से धूम्रपान कर रहे हैं। प्रतिवर्ष हमारी सरकारें नो स्मोकिंग डे पर नए नए स्लोगन के साथ आम जन को जागरूक करने का कार्य करती हैं। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों इत्यादि जगह ऐसी हैं जहां हमें स्मोकिंग ना करने की सलाह दी जाती हैं। इसके अलावा हमें कई विज्ञापन के जरिए भी चेताया जाता हैं। तंबाकू का सेवन हमेशा से ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ हैं। 


~ Vinay Kumar Jha 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu