बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी एक विद्यालय में आजतक के माइक पर रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहती हैं कि मैं तो अपने समय में पढ़ नहीं पाई, लेकिन आज ये बेटियां पढ़े और बिहार का नाम रोशन करें।
![]() |
Photo - lallan top |
रावड़ी देवी पढ़ लिख नहीं पाई, फिर भी बिहार की मुख्यमंत्री बनी। बिहार का नाम जैसे भी जिस एंगल से हो पूरे देश में रोशन किया। ये बेटियां पढ़ लिख कर नेता तो बन नहीं पाएंगी? और रही बात बिहार का नाम रोशन करने की तो सरकारी नौकरी करके उन्हें इन्हीं अनपढ़ नेताओं के नीचे काम करना होगा।
एक अनपढ़ नेता जब किसी भरी सभा में जाता हैं तो आईएएस रेंज के अधिकारी उसके सम्मान में खड़े हो जाते हैं। वो अपनी मर्ज़ी से कोई निर्णय भी ले पाते हैं। क्योंकि ये अनपढ़ नेता चुटकियों में उनका स्थांतरण करवा देते हैं।
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव हैं, जो बात करण सांगवान ने कहीं थी वही बात में भी कह रहा हूं। अगर आपको अपने और अपने चाहने वालों के भविष्य की चिंता है तो किसी पढ़े लिखे व्यक्ति को ही वोट देना।
फ़ोटो – लल्लन टॉप
0 Comments