केंद्रीय आम बजट 2022–23 , संपूर्ण जानकारी एक लेख में

 बजट क्या हैं ? 


बजट शब्द फ्रांसीसी भाषा के वुगेट शब्द से बना है । 

हमारी वर्तमान सरकार संचित निधि से जो धन आने वाले वित्त वर्ष तक खर्च करने के लिए मांगती हैं उसे बजट कहते हैं । इसकी विस्तृत व्याख्या संविधान के आर्टिकल 266 में की गई है ।


बजट से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तथ्य – 


पहले जो बजट पेश किए वो 1955 तक सिर्फ अंग्रेजी में ही छपा करते थे ,मगर 1956 से हिंदी में छपना शुरू हो गए । 

आज़ादी से लेकर 2016 तक फरवरी के आखिरी दिन बजट पेश होता था । लेकिन 2017 से फरवरी के पहले दिन ही बजट होने लगा । 

इससे पहले रेल और आम बजट दोनों अलग अलग पेश किए जाते थे मगर 2017 से दोनों बजट एक साथ पेश किए जाने लगे । एक और महत्वपूर्ण बात की 1999 से पहले बजट शाम 5 बजे पेश होता था । मगर 1999 के बाद से यह बजट सुबह 11 बजे पेश होना शुरू हुआ ।


आम बजट 2022–23


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (2 feb 2022) को लोक सभा में वित्त वर्ष 2022–23 का आम बजट एवम अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया ।

 उन्होंने सर्व प्रथम अपने भाषण में कोरोना महामारी के शिकार हुए परिवारों के लिए गहरी संवेदनाएं प्रकट की ।

केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने महाभारत का श्लॉक पढ़ कर ये साफ कर दिया था कि इस बजट से आम आदमी को टैक्स से कोई छूट या किसी प्रकार का लाभ नही मिलने वाला है ।

 बजट पेश होते ही पक्ष विपक्ष में तर्क वितर्क होने शुरू हो गए । जहां एक ओर पक्ष ने इस बजट को ऐतिहासिक करार दिया वहीं विपक्ष ने उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया । 

केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने अपने भाषण में डिजिटल शब्द का 36 बार उच्चारण किया । इससे साफ हैं ये बजट देश के लिए दूरदर्शी साबित होगा । जहां एक ओर हर प्रयास में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं , आधुनिकरण की देश वह मिशाल बन बनकर उभर रहा है जो विश्व की महाशक्तियों से लोहा लेने में सक्षम हैं । मगर रूढ़िवादीगद सोच से यह साफ ज़ाहिर होता हैं आज हमारे देश में महिलाओं का क्या स्थान है । क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने अपने भाषण में मात्र एक बार महिला शब्द का जिक्र किया । जबकि उनका मानना है कि यह बजट युवाओं , महिलाओं और किसानों पर आधारित हैं ।


महत्वपूर्ण तथ्य एवम योजनाएं 


स्टील स्केप के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई ।

350 से अधिक कस्टम ड्यूटी रियायते खत्म होगी ।

कृषि उत्पाद , टेक्सटाइल केमिकल और मेटल ।

मोबाइल चार्जर , मोबाइल कैमरा लेंस पर रियायते ।

फर्नीचर फिटिंग पैकेजिंग बॉक्स लेदर गारमेंट फूट बियर पर छूट 

टैक्स स्लैब में किसी प्रकार का परिवर्तन नही किया गया ।

कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का प्रावधान किया । 

60 लाख नई नौकरियां देने की बात कही है ।।

रक्षा मंत्रालय को 5.25 लाख करोड़ रुपए दिए गए इससे पहले 4.78 लाख करोड़ रुपए दिए थे ।

वोकल फॉर लोकल के 68 फीसदी खरीददारी रखी जो पहले 58 फीसदी थी। 

अब रक्षा उपकरण आयात करने के बजाय देश में ही बनेंगे ।

कृप्टो करेंसी से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा ।

RBI 2023 तक डिजिटल करेंसी लाएगी 

अगले कुछ सालों में इकोनॉमी 9.2 की दर से बढ़ने के अनुमान रखे गए हैं ।

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सैनेशन पर फोकस रहेगा ।

जीएसटी कलेक्शन पहले से 1 लाख 40 हजार करोड़ बढ़ा है ।

एक टीवी एक चैनल के 12 से बढ़ाकर 200 कर दिए हैं ।

व्यवसायिक शिक्षा के डिजिटल युनिवर्सिटी बनेगी ।

2 लाख आंगवाड़ी में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा ।

गति शक्ति योजना के तहद तीन साल में 100 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जायेंगे । 

तीन साल में वंदे भारत की 400 नई ट्रेनें बनाई जाएंगी ।

2 हजार किलो मीटर रेल नेटवर्क कवच तकनीक में कवर होगा ।

किसानों के लिए डिजिटल सर्विस , आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा । 

MSP के 2.37 लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में जायेंगे ।

गरीबों के लिए 48हजार करोड़ रुपए से 80 लाख मकान तैयार किए जायेंगे ।

शहरी इलाकों में pm आवास योजना को बढ़ावा दिया जाएगा । 

1.5 लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग और ATM सुविधा भी होगी ।

माइक्रो स्माल मीडियम एंटर प्राइसेज में 5 साल में 6 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा । 

उद्योग को 5.54 लाख करोड़ से बढ़कर 7.55 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया ।

निवेशकों की क्षमता बढ़ाई जाएगी जिसमें सरकार मदद करेगी ।

2022/23 में ई पासपोर्ट सेवा शुरू की जायेगी ।

महिलाओं के लिए पोलिस किए हीरे सस्ते कर दिए और रत्नों पर सीमा शुक्ल घटाकर 5 प्रतिशत तक कर दी ।

मिशन शक्ति , मिशन वात्यशल्य और सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 लॉन्च किया गया है ।

2025 तक सभी गावो में ऑक्टिकल फाइवर विकसित करने की बात कही गई है ।

नेशनल हाईवे 25 हजार किलो मीटर तक बढ़ाए जाएंगे । हाइवे के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा गया है ।


राज्यों को एक लाख करोड़ की मदद दी जायेंगी। योजनाओं को विकसित करने के लिए , जल इत्यादि ।


2022 में 5g में तकनीक विकसित की जायेगी ।

ई वाहन चार्जिंग स्टेशन की बैटरी अदला बदली योजना लाई जायेगी ।

इलेक्ट्रोनिक इंडस्ट्री के लिए ऑडियो वीडियो और गेमिंग की विकसित करने की समिति बनेगी।

को ओप्रेटिब टैक्स 18 से घटकर 15 प्रतिशत किया गया । 


इस पर सरचार्ज में कटौती करके 12 से 7 प्रतिशत कर दी जायेगी ।

राजकोषीय घाटा देखे तो 6.9 प्रतिशत होने का अनुमान है पिछले साल 6.8 प्रतिशत था ।

अर्थव्यवस्था में 9.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि होगी । यह अब तक की सबसे ज्यादा बड़ोतरी होगी ।

होम लोन पर 5 प्रतिशत टैक्स में छूट देने की बात कही गई है ।


चुनौतियां 


कोविड महामारी के दौरान और इसके बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना 

रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना 

कृषि आय को बढ़ावा देना 

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें

5 g तकनीक से जुड़े स्पेक्ट्रम की कीमतों का निर्धारण 

जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर वित्त की उपलब्धता 

इस बजट में MSP नीतियों मनरेगा और रक्षा क्षेत्र पर कोई विशेष चर्चा नहीं की ।


किसने क्या कहा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

उन्होंने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इस बार के बजट में अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट पेश किया जा रहा है. देश में आर्थिक रिकवरी को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है.

ममता बनर्जी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए इसे एक पेगासस स्पिन बजट बताया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से कुचले जा रहे आम लोगों के लिए बजट शून्य है। सरकार बड़े शब्दों में खो गई है, जिसका कोई मतलब नहीं है।

शशि थरूर

बजट भाषण के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। शशि थरूर ने कहा कि बहुत स्पष्ट है कि जहां तक डिजिटल मुद्रा का संबंध है, सरकार उस दिशा में सही कदम बढ़ा रही है और मैं इसकी आलोचना नहीं करूंगा। लेकिन इस बजट से आम लोगों के लिए मेरी चिंता बढ़ गई है। 

बजट जनता के हित में: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण और उनके उन्नयन के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रावधान है। राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण की सुविधा देने का प्रावधान व वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 

अमित शाह

मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा। ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा। इसके लिए नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण का अभिनंदन करता हूं।

राहुल गांधी

मोदी सरकार का यह जीरो सम बजट है। इसमें नौकरीपेशा, मिडिल क्लास, गरीबों, युवाओं, किसानों, एमएसएमई के लिए कुछ भी नहीं है। 


निष्कर्ष 

इस बार का बजट मुख्यत पूजीगत व्यय के जरिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और आर्थिक रिकवरी पर केंद्रित दिखाई देता हैं ।

ऐसे में सभी क्षेत्रों को समान विकास अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत हैं साथ ही कृषि MSME और रोजगार जैसे कुछ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा ।


~ विनय कुमार झा ( लेख) 

साक्ष – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 




Post a Comment

0 Comments

Close Menu