▪️रश्मिका मंदाना के जन्मदिन (5 अप्रैल) पर उनका पोस्टर पुष्पा 2 के आधिकारिक अकाउंट पर रिलीज किया गया हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। बालों को बांधे, नाक में नथ पहने हुए और भारी भरकम गहनों से लदी नज़र आ रही हैं। माथे पर टीका और मांग में सिंदूर लगाए रश्मिका को देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। इसके अलावा आंख के पास हाथ रखकर सिग्नेचर पोज देती नज़र आ रही हैं।
▪️इससे पहले अल्लू अर्जुन का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें अल्लू अर्जुन हाथ में बंदूक लिए गले में नीबूं की माला पहने माथे पर सिंदूर लगाए पूरा बदन नीला, काली मां के रूप में नज़र आए थे।
▪️हाल ही में रिलीज़ हुई पोस्टर में अल्लू अर्जुन राजा महाराजों वाली कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, और हाथ में कुल्हाड़ी भी लिए बैठे हैं। इस दौरान उनके पीछे कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर लग रहा है कि पुष्पा 2 में अल्लू राजा बन चुके हैं।
▪️पुष्पा द राइस (पुष्पा 1) साल 2021 में रिलीज़ हुई थी। जिसे तमिल के अलावा तेलगु, हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू इत्यादि भाषा में रिलीज़ की गई थी। पुष्पा द राइस को बनाने में 200-250 करोड़ रूपए का बजट लगा था। पुष्पा १ में अल्लू ने 35 करोड़ और रश्मिका ने लगभग 10 करोड़ रूपए फीस ली थी। पुष्पा द राइस बॉक्स ऑफिस ब्लॉग बस्टर साबित हुई। इस फ़िल्म को 50 दिन तक सिनेमा घरों में प्रसारित किया गया जिसमें इस फ़िल्म 350 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया।
▪️पुष्पा द रूल को बनाने में इसका दोगुना यानि लगभग 500 करोड़ की लागत से बनाया गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1 हज़ार करोड़ रुपए तक का कारोबार कर सकती हैं।
▪️पुष्पा 2 को बनाते समय बहुत सी जानकारी सामने निकल नहीं आ पाई है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इस फ़िल्म में फ़िल्म मेकर पूरा सस्पेंस बरकरार रखना चाहते हैं।
▪️हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका ने ‘पुष्पा 2’ के बारे में बात की और वादा किया कि सुकुमार निर्देशित फिल्म "पहले से कहीं ज्यादा बड़ी" होगी। रश्मिका ने कहा, "यह बहुत अच्छी चल रही है. हमें फिल्म बनाने में लगभग 50 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, लेकिन जैसा कि मैं हमेशा अपने दर्शकों से वादा करती रहती हूं कि यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी होने वाली है। इसमें बहुत मेहनत की गई है और डिटेल्स पर काफी ध्यान दिया गया है। हर किरदार पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और यह सरप्राइजिंग है।"
▪️बता दूं कि पुष्पा 2 आज़ादी के दिन 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी।
0 Comments