![]() |
Photo - Social Media |
किसी और राज्य में आपने ऐसा प्रदर्शन देखा?
▪️यूपी में सालों बाद परीक्षा हुई, उसमें भी पेपर लीक हो गया। किसी ने योगी आदित्यनाथ से इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ मणिपुर साल भर से जल रहा हैं, किसी से N. वीरेन सिंग से इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ मध्यप्रदेश में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगी, कई निर्दोष मारे गए। किसी ने मोहन यादव से इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ मध्य प्रदेश में 4 हज़ार करोड़ रुपए के आसपास व्यापम घोटाला हुए! किसी ने शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बॉन्ड का घोटाला किया, PM केयर का पैसा कहां हैं? किसी ने पूछा, किसी ने इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ देश की जनता का पैसा खाकर उद्योगपति विदेश भाग गए। यहां देश में उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों माफ़ कर दिया, किसी ने इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ कितने ही बड़े बड़े नेता, आरोपी साबित हो कर BJP में शामिल हो गए मगर उनसे किसी ने इस्तीफ़ा मांगा?
▪️ ज्योतिरादित्य सिंधिया, हेमंत बिस्वा सरमा, अजीत पवार, मुकुल रॉय सुवेंदु अधिकारी, नारायण राणे इत्यादि।
▪️ आपको और कितने नाम गिनाऊं? ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ कुछ एक्शन हुआ? लखीमपुर खीरी वाले आशीष मिश्रा का कुछ हुआ?
▪️ बालासौर ट्रेन हादसा सबको याद है, लगभग 300 जाने गई। क्या किसी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफ़ा मांगा?
ये कुछ गिनी चुनी घटनाओं का ब्यौरा हैं। और ऐसे कितने राज दफ़न है ये बात वही लोग जानते हैं।
0 Comments